अभिनेत्री-निर्माता इति आचार्य ने गोवा में हुए 54वें आईएफएफआई में भाग लिया
गौरतलब है कि हाल ही में 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों के बीच 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था।
अभिनेत्री-निर्माता इति आचार्य ने गोवा में हुए 54वें आईएफएफआई में भाग लिया
69
views

जयपुर से ताल्लुक रखने वालीं और पेशे से अभिनेत्री, निर्माता और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सांस्कृतिक राजदूत इति आचार्य ने गोवा में संपन्न हुए 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) में भाग लिया। इस समारोह में इन्होंने कई हस्तियों से मुलाकात की और कई अद्भुत फिल्में देखीं।

इति ने आईएफएफआई में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि, "इस बार आईएफएफआई में मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। अंतरराष्ट्रीय कलाकार माइकल डगलस और कैथरीन जेटा जोन्स को इतने करीब से देखना एक खुशी थी। ऋषभ शेट्टी, विजय सेतुपति, नागा चैतन्य, विजया राघवेंद्र जैसे दिग्गजों से भी एक-एक करके बात करने का मौका मिला। इस समारोह में विभिन्न पैनल चर्चाओं, फायरसाइड चैट्स और बहुत सेशंस के माध्यम से दिग्गजों की राय सुनने को मिलती है। इतना ही नहीं, कुछ अद्भुत फिल्में दिखाई जाती हैं और एक कलाकार के रूप में आप बहुत कुछ सीखते हैं।"

गौरतलब है कि हाल ही में 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा के खूबसूरत समुद्री तटों के बीच 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किया गया था। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस आठ दिवसीय समारोह का उद्घाटन किया था। इस समारोह में बॉलीवुड एवं साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी हस्तियों ने भी भाग लिया था, जिनमें सलमान खान, एआर रहमान, माधुरी दीक्षित, सनी देओल, करन जौहर, सारा अली खान, शाहिद कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय सेतुपति, ऋषभ शेट्टी, नागा चैतन्य, विजया राघवेंद्र इत्यादि शामिल थे।

इति आचार्य ने इस समारोह में कई फिल्में देखीं, जिनमें ऋषभ शेट्टी की फिल्म "डियर कॉमरेड", विजय सेतुपति की फिल्म "कैप्टन", नागा चैतन्य की फिल्म "आरआरआर", और विजया राघवेंद्र की फिल्म "अला वैकुंठपुरमलो" शामिल थीं। इन्होंने इन फिल्मों की सराहना करते हुए कहा कि, "ये सभी फिल्में बहुत ही अच्छी थीं और उन्होंने मुझे बहुत प्रभावित किया।"

इति आचार्य ने आईएफएफआई को एक शानदार अनुभव बताया और कहा कि, "मैं इस समारोह में भाग लेकर बहुत खुश हूं। यह एक ऐसी जगह है जहां आप फिल्मों के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं और कई नए लोगों से मिल सकते हैं।"

Comments

https://hindi.celebvalley.com/assets/images/user-avatar-s.jpg

0 comment

Write the first comment for this!